संविधान को अंगीकार करने के दिन को मनाने के लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष, "आजादी का अमृत महोत्सव" के भाग के रूप में, संसदीय कार्य मंत्रालय ने इस उल्लेखनीय दस्तावेज के इकहत्तर वर्ष मनाने का निर्णय लिया है। संसदीय कार्य मंत्रालय सभी प्रतिभागियों को संविधान की उद्देशिका को अंग्रेजी और 22 अनुसूचित भाषाओं में पढ़ने और प्रमाण पत्र प्राप्त करने का अवसर दे रहा है।
Every year 26th November is celebrated as Samvidhan Diwas, in order to commemorate the day of adoption of Constitution. This year, as part of “Azadi ka Amrit Mahotsav”, Ministry of Parliamentary Affairs has decided to celebrate seventy one years of this remarkable document. Ministry of Parliamentary Affairs is giving an opportunity to all participants to read the Preamble to Constitution in English and 22 Scheduled languages and get a certificate.